प्रहरी संवाददाता/ गोमिया (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में गोमिया पोस्ट ऑफिस (Gomia Post Office) मोड के निकट व्हाइट स्टार होटल में रह रहे होम क्वारंटाइन एक 51 वर्षीय व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है। इस संबंध में गोमिया अस्पताल के प्रभारी हेलन बारला ने बताया कि बीते 22 मई को वह उड़ीसा से गोमियां आया था। वह स्वयं को ओएनजीसी के अधीन एक कंपनी में कार्यरत बता रहा है। बाहर से आने के कारण कंपनी ने इसका स्वाब जांच के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भेजा गया था।
दो जून को जांच रिपोर्ट आने के बाद उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। घटना की सूचना मिलते ही गोमिया के अंचल अधिकारी ओमप्रकाश मंडल, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एच बारला, थाना प्रभारी विनय कुमार व्हाइट स्टार होटल पहुंचे और संदिग्ध कोरोना संक्रमित को 108 नंबर एंबुलेंस से बोकारो जेनरल अस्पताल भेज दिया। वहीं होटल को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन पुरी तरह से चौकस दिख रही है।
668 total views, 1 views today