फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जैनामोड़ मेडिकल छात्रावास में बीते 9 मई से अब तक प्रवासी मजदूरों को क्वारंटीन में रखा गया है। प्रत्येक दिन दर्जनों से अधिक प्रवासी मजदूर आते हैं और क्वारंटीन होने के 1 सप्ताह के बाद उन्हें अपने आवास में होम क्वारंटीन (Home qurantine) होने और घर जाने की अनुमति दी जाती है। सेंटर सुपरवाइजर राकेश कुमार कहते हैं कि अप्रवासी मजदूरों को होम क्वारंटीन की भी इच्छा होती है तो उन्हें होम क्वारंटीन में रखा जाता है। मगर सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था की जाती है।
सेंटर सुपरवाइजर के अनुसार 20 मार्च 2020 के अब तक 78 व्यक्ति को सेंटर में रखा गया है। जिसमें उन्हें सुबह के भोजन में पूरी, सब्जी, तरबूज, दोपहर के समय दाल-भात, सब्जी तथा रात्रि में रोटी-सब्जी एवं अचार दी जाती है। दूसरी ओर मानगो पंचायत सचिवालय में प्रवासी मजदूरों को भी क्वारंटीन किया गया है। जिन्हें खाना पीने का पानी स्वयं अपने घर से मंगाना पड़ता है। पंचायत के मुखिया मंतोष सोरेन, रोजगार सेवक तरुण कुमार ने बताया कि सरकारी सुविधा कुछ नहीं मिलने के कारण हम खाने पीने की व्यवस्था नहीं कर पाए हैं।
441 total views, 1 views today