साभार/ बोकारो। पंजाब नेशनल बैंक में हुए घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय की 6 सदस्यीय टीम ने रिटेल मल्टी ब्रांड ज्वेलरी कंपनी गीतांजलि ज्वेलर्स व उनके घर पर छापेमारी की। छापेमारी में ईडी के अधिकारियों ने दुकान में बिक्री के लिए रखे गए सामान की एक-एक कर पूरी लिस्ट बनाई। साथ ही वर्ष 2008 से चल रहे दुकान की खरीद-बिक्री सामानों की आवक का भी मिलान किया गया। प्रतिष्ठान के मालिक बोकारो पावर सप्लाई कंपनी के डीजीएम प्रोजेक्ट विश्वनाथ अग्रवाल की पत्नी निशा अग्रवाल बताई जा रही हैं।
शनिवार की सुबह 11 बजे ईडी के 6 अधिकारी दुकान में पहुंचे साथ में सेक्टर 4 पुलिस के जवान व अधिकारियों को भी तैनात किया गया है। छापेमारी का कार्य देर रात तक जारी रहा। विदित हो कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले में शामिल व्यवसायी मेहूल चौकसी के ज्वेलरी ब्रांड गीतांजलि का फ्रेंचाइजी बोकारो में लेने वाली निशा अग्रवाल ने कुछ भी बोलने से इंकार किया है।
317 total views, 1 views today