फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। आद्रा रेल मंडल के हद में तुपकाडीह रेलवे स्टेशन (Tupkadih Railway Station) परिसर तथा यहां रह रहे रेलवे कर्मचारियों को हो रही पानी कि किल्लत को देखते हुए रेलवे अधिकारियों ने स्टेशन परिसर मे नया पम्प हाउस निर्माण को लेकर कार्य प्रारंभ कर दी है। जो फिलवक्त वर्ष के अन्त तक पूर्ण हो जाएगी।
तुपकाडीह के स्टेशन मास्टर संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नया पम्प हाउस का निर्माण हो जाने से यात्रियों तथा रेलवे क्वार्टरों मे रह रहे कर्मचारियों को पानी की समस्या से निजात मिल जायेगी।
इधर रेल सुविधा अभियान समिति तुपकाडीह इस स्टेशन मे सुविधाओं के विस्तार तथा एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव को लेकर लगातार आंदोलनरत है। जिसकी अनुशंसा गिरिडीह के पूर्व सांसद रबींद्र कुमार पांडेय तथा धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह व उपायुक्त बोकारो भी पूर्व में कर चुके है।
441 total views, 1 views today