जनता मिलन कार्यक्रम में 20 मामलों का निष्पादन

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro District Deputy Commissioner Rajesh Singh) की अध्यक्षता में 8 सितंबर को जनता मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त कार्यालय कक्ष में आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में उपायुक्त राजेश सिंह ने दूर दराज से आये फरियादियों की बात सुनी। लगभग 20 फरियादियों ने अपनी समस्या उपायुक्त के समक्ष रखी।

आयोजित जनता मिलन कार्यक्रम में हरला थाना क्षेत्र से बालू उठाव का आवेदन आया जिसपर पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार झा से वार्ता कर मामले में कार्रवाई को कहा गया। अन्य मामलों में राशन कार्ड की समस्या प्रमुख रहा। जिसपर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सादात अनवर को अपने कक्ष में बुलाकर त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया। गोमियां में गैर मजूरवा जमीन का अतिक्रमण मामले पर गोमियां के अंचल अधिकारी ओम प्रकाश मंडल से दूरभाष पर वार्ता कर समुचित जांच करते हुए रिपोर्ट सौपने को कहा गया।

विद्यालय में नामांकन एवं विद्यालय में फीस माफी की दोनों ही प्रकार के आवेदन देकर उपायुक्त से निवेदन किया गया। जिसपर उपायुक्त सिंह ने जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक को नियम संगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया। प्रधामनंत्री आवास योजना, पेंशन, ड्राइवर की नियुक्ति, पेयजल की समस्या, विधुत आपूर्ति जैसे समस्याओं पर भी आवेदन समर्पित किये गए जिसे संबंधित विभाग को कार्रवाई के लिए भेज दिया गया। जनता मिलन के दौरान जिला योजना पदाधिकारी देवेश गौतम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती आदि उपस्थित थे।

 352 total views,  1 views today

You May Also Like