एक्टू का मजदूर हितों के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। एक्टू से संबद्ध झारखंड जेनरल मजदूर यूनियन के प्रधान कार्यालय साड़म में एक्टू के केन्द्रीय कमिटी के निर्देश पर मोदी सरकार के मजदूर वर्ग पर हमलों और लाॅक डाउन में आम जनता के कष्टों के खिलाफ मजदूरों को न्याय, सम्मान और अधिकार के लिए अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया गया।

इस अवसर पर यूनियन के बोकारो जिला सचिव सुरेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के लिए सार्वजनिक प्रतिष्ठानो का निजीकरण करने लगी है। इसलिए हमारी यूनियन एक्टू पूरे देश में न्याय अभियान 10 जून से 26 जून तक चला रही है। इस अभियान का मांग पत्र घरों को लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए जांच इलाज समेत साधन संपन्न क्वारंटीन सेन्टर सुनिश्चित करने, जो घरों को लौटना चाहते हैं हर उस प्रवासी मजदूर की वापसी सुनिश्चित करने, घरों को लौटे प्रवासी मजदूरों के लिए गृह राज्यों में रोजगार की व्यवस्था देने, प्रवासी मजदूरों को राशन कार्ड और वोटर कार्ड उनके परिवार को मुफ्त आवास ईलाज और शिक्षा की वयवस्था कराने, अंतर्राज्यीय प्रवासी मजदूर कानून को मजबूत करने, सभी असंगठित मजदूरों को खेत, ग्रामीण और प्रवासी समेत पूरा लाॅक डाउन समय का वेतन और कम से कम अगले छः महीने तक 10,000 रू प्रतिमाह निर्वाह भत्ता तथा मुफ्त राशन सुनिश्चित करने, भाजपा शासित राज्यों में श्रम कानूनों के निलंबन को वापस करने, 44वें श्रम कानून को खत्म कर मजदूरों की गुलामी प्रथा बंद करने, 12 घंटे का कार्य दिवस पर रोक लगाने, सार्वजनिक प्रतिष्ठानो का निजीकरण पर रोक लगाने, खाद्य सुरक्षा मजबूत करने आदि शामिल है। इन तमाम मांगो को लेकर उनका यूनियन संघर्ष तेज करेगी। मौके पर मोहन प्रसाद ठाकुर, धीरज पासवान, अब्दुल सरताज, राय इरशाद, राय बुलबुल आदि उपस्थित थे।

 365 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *