बोकारो। उपायुक्त श्री राय महिमापत रे की अध्यक्षता में निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम, 2009 (आरटीई) से संबंधित समीक्षा बैठक समाहरणालय में कया गया। उपायुक्त ने सभी निजी विद्यालयों के प्राचार्यो से कहा कि शैक्षणिक सत्र 2017- 18 में कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के परिवार के बच्चों को कुल सामर्थ संख्या के 25 प्रतिशत सीट पर नामांकन कराना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बोकारो जिला में कुल सामर्थ संख्या 633 के विरुद्ध अब तक हुए मात्र 269 नामांकन पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की। उपायुवत श्री रे ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया कि खाली पड़े सभी सीटों पर नामांकन के लिए जल्द सूचना प्रकाशित करवायें ताकि इस सत्र में ही बाकी बचे कमजोर एवं अभिवंचित वर्ग के बच्चों का नामांकन किया जा सके। उपायुक्त ने निःशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निजी विद्यालय में 25 प्रतिशत सीट पर नामांकन के लिए समिति का गठन भी किया है।
अनुश्रवण समिति में जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी एवं प्राचार्य चिन्मया विद्यालय बोकारो को सदस्य वेत्र् रूप में नामित किया गया है। बैठक वेत्र् दौरान सिविल सर्जन सोबान मुर्मू ने सभी निजी विद्यालय के प्राचार्यो से कहा कि जापानी इन्सेफलाईटिस का टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल के कर्मियों को विद्यालय में प्रवेश की अनुमति दें। बैठक में उपायुक्त श्री राय महिमापत रे के अलावा अनुश्रवण समिति के सदस्य एवं 11 मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे।
257 total views, 1 views today