एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड संडे बाज़ार स्थित शिशु विकास विद्यालय (Shishu Vikas Vidyalaya, Sunday Bazar) की अतिथि शिक्षिका दिवंगत कल्पना बोस के पुत्र अनिरूद्ध बोस को श्राद्धकर्म के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अयोध्या सिंह द्वारा 14 जुलाई को 11000/- (ग्यारह हजार) रुपये का चेक सौपा गया। चेक दिवंगत कल्पना बोस के कुरपनियां- गांधी नगर काली मंदिर स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर सौपा गया। मौके पर दिवंगत शिक्षिका के पति अनिल बोस, शिशु विकास विधालय के कोषाध्यक्ष रूपेश केशरी सहित अन्य कई गणमान्य मौजूद थे।
ज्ञात हो कि अतिथि शिक्षिका बोस का निधन बीते सप्ताह बोकारो के एक अस्पताल में इलाज के दौरान हृदय गति रुकने से हो गया था। बोस के निधन के बाद विधालय के कार्यकारी अध्यक्ष गिरिजा शंकर पांडेय तथा सचिव सुबोध सिंह पवार ने सहयोग हेतू उक्त राशि देने की घोषणा की थी।
396 total views, 1 views today