किडनी रोगी छात्र के परिजन को प्राचार्य ने दी सहायता राशि

फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में जरीडीह व चास प्रखंड के निकित निश्चल जो किडनी डिजीज नामक बीमारी से ग्रसित है। निश्चल मैट्रिक की परीक्षा मे 97. 8 प्रतिशत नंबर लाकर स्कूल का नाम रोशन किया था। डीएवी पब्लिक स्कूल भंडारीदह के प्राचार्य रामेश्वर सिंह रमेश ने 11 सितंबर को सहायता के रूप में उसे ₹58800 दिए।

ज्ञात हो कि निश्चल मेघावी छात्र के अलावा किडनी रोग से बुरी तरह ग्रसित है। आर्थिक अभाव के कारण उसके परिजन उसका इलाज कराने में पुरी तरह असमर्थ हैं। परिजनों के अनुसार क्षेत्र के कई भाई बंधुओं ने अपने सामर्थ्य के अनुसार सहायता किया पर अभी तक किसी भी सरकारी सुविधा का लाभ नहीं मिल सका। उन्होंने आशा जताया कि आगे उन्हें सरकारी सुविधा मिले।

छात्र निश्चल के पिता शिव शंकर प्रसाद महतो तुपकाडीह में एक बैटरी का दुकान चलाते हैं। छात्र के मामा विनोद कश्यप ने कहा कि जिन्होंने इस विषम परिस्थिति में उनके बच्चा को सहायता की है उन्हें दिल से धन्यवाद देते हैं। आगे उन्होंने कहा कि अगर कोई भाई बंधु सहायता करना चाहते हैं तो उनके मोबाइल क्रमांक-9931350196 संपर्क कर सकते हैं।

 606 total views,  1 views today

You May Also Like