फिरोज आलम/ जैनामोड़ (बोकारो)। रेफरल अस्पताल के पूर्व प्रभारी डॉ मुरारीलाल डोकानिया ने मीडिया को बताया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया परेशान है। इसमें डरने की कोई बात नहीं सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर तथा साफ- सफाई रखने की जरूरत है। उन्होंने बताया कि बचाव ही कोरोना वायरस जैसी महामारी का इलाज है। फिर भी यदि कोई संक्रमित होता है या अंदेशा होता है कि वह संक्रमित है तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर डॉक्टर से दिखाने के बाद घर में रहे।
कुछ इसी तरह प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ सुधा ने व्यक्त किया तथा बताया कि कोरोना वायरस एक दूसरे को छू लेने या छींकने या खांसने से संक्रमित होता है। इसका उपाय सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, सैनिटाइजर या साबुन से हाथ धोने और साफ-सफाई रखने से हम बच सकते हैं। डॉ सुधा के अनुसार बच्चों के जन्म लेने से पहले उस स्थान को सैनिटाइज करके सफाई के साथ शिशु को रखना है ताकि शिशु एवं 60 वर्ष की उम्र के व्यक्ति को संक्रमण का खतरा कम रहेगा।
233 total views, 1 views today