ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनुघाट (Tenughat) सिंचाई विभाग के आवास विवाद को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कुमार अनंत मोहन सिन्हा उर्फ अंतु बाबू ने 19 जुलाई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि तेनुघाट में सिंचाई विभाग के द्वारा बनाए गए आवासों में रह रहे सरकारी कर्मचारी सेवा निवृत्त होते हैं। वह उस क्वाटर को विभाग से बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र लिए दूसरे को बेचकर या सौपकर चले जाते हैं। जिस कारण ऐसा विवाद उत्पन्न होता है।
अंतु बाबू ने बताया कि तेनुघाट ई टाइप कॉलोनी स्थित सरकारी आवासों की यही स्थिति है। क्वार्टर को अवैध कब्जाधारियों के साथ कॉलोनी निवासियों का विवाद उत्पन्न हुआ था। इसे लेकर अनुमंडल प्रशासन और कॉलोनी निवासियों के साथ वार्ता किया गया। इसमें सिंचाई विभाग ने दोनों आवासों को सील कर दिया था। जिसकी जानकारी अनुमंडल प्रशासन को है। किंतु वर्तमान समय में उस क्वार्टर में बिना आदेश के अवैध कब्जा लेकर रहिवासी रहने लगे।
इस पर कॉलोनी वासियों के बीच विवाद उत्पन्न हो गया। अंतु बाबू ने बताया कि किस सक्षम पदाधिकारी के आदेश से क्वार्टर को सील किया गया था और किसके आदेश से क्वार्टर दिया गया या कब्जा किया गया। इस संबंध में सूचना के अधिकार के अंतर्गत सिंचाई विभाग से सूचना मांगी जाएगी। क्योंकि आए दिन क्वार्टर को लेकर इस तरह की घटनाएं होती रहती है। इसका खामियाजा कॉलोनीवासियों को भुगतना पड़ता है।
जानकार सूत्रों का कहना है कि उक्त विवादित क्वार्टर को लेकर दो सरकारी कर्मचारियों के द्वारा क्वार्टर आवंटन के लिए आवेदन दिया गया है। किंतु अभी तक उनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया गया है और कब्जा धारी क्वार्टर में अनाधिकार प्रवेश कर गए हैं। पत्र प्रेषण तक अनाधिकार प्रवेश करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध कोई प्राथमिकी नहीं दर्ज की गई है। मौके पर अधिवक्ता हरिशंकर प्रसाद, सुभाष कटरियार, वीरेंद्र प्रसाद, अजय कुमार अम्बष्ट, मिक्की सिन्हा, चुन्नू पांडेय सोनू पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।
393 total views, 1 views today