बैंक मोड़ गोमियां में नक्सलियों ने साटे पोस्टर
प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में आई ई एल थाना क्षेत्र बैंक मोड़ स्थित बस स्टैंड में नक्सलियों ने पोस्टर बाजी कर प्रशासन में खलबली मचा दी है। नक्सलियों के पोस्टर से क्षेत्र के रहिवासियों में एकबार फिर भय देखा जा रहा है। बताते चलें कि बरसों बाद गोमियां में नक्सली जो सुसुप्तावस्था में चल गए थे। गत 16-17 सितंबर की रात्रि में बैंक मोड़ गोमियां में पोस्टर साटकर आज फिर अपनी धमक छोड़ दिया है।
जानकारी के अनुसार नक्सलियों ने बीते 16 सितंबर की देर रात्रि को पोस्टर बाजी कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और संगठन की स्थापना दिवस को उत्साह के साथ मनाने को कहा है। पोस्टर में जल जंगल जमीन और जनता के अधिकार कायम करने की बातें कही गई है। 21 सितंबर 2004 को नक्सली संगठन सीपीआईएमएल, पीपुल्स वार ग्रुप एवं एमसीसीआई का विलय हुआ था। इसे लेकर नक्सलियों द्वारा आने वाले 21 सितंबर को 16 वां स्थापना दिवस पूरे 1 सप्ताह तक मनाने का निर्णय लिया गया है। इस पोस्टर बाजी को देख क्षेत्र के रहवासियों में भय और चिंता व्याप्त हो गई है। दबे जुबान यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है।
इस संबंध में बोकारो एसपी चंदन कुमार झा ने पुष्टि करते हुए बताया कि पोस्टर बाजी का पता चलते ही आई ई एल थाना प्रभारी श्रीश्टिधर महतो द्वारा उक्त स्थान से पोस्टर हटा लिया गया और थाना प्रभारी द्वारा विशेष टीम बनाकर पुलिस छापेमारी अभियान चला रही है। जनता के बीच माहौल खराब करने वाले चाहे वह किसी भी संगठन से हो पुलिस उसके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी।
474 total views, 1 views today