गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देशानुसार होगी आगंतुकों की संख्या का निर्धारण
एस.पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। रांची (Ranchi) जिला उपायुक्त छवि रंजन एवं वरीय पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार झा ने स्वत्रंता दिवस (Independence Day) समारोह के आयोजन हेतु 8 अगस्त को रांची के मोरहाबादी मैदान का मुआयना किया। मुआयना के दौरान डीसी छवि रंजन ने मैदान में अतिथियों के बैठने की व्यवस्था सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए करने को कहा। साथ ही उन्होंने फ्लैग मार्च के लिए चलने वाली वैन के चलने के रास्ते इत्यादि की जानकारी ली।
मोरहाबादी ग्राउंड का मुआयना करने के दौरान उपस्थित अधिकारियों ने उपायुक्त को मैदान में आवाजाही के रास्ते सहित मैदान में उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी दी। मैदान का मुआयना करने के पश्चात उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश के अनुरूप मैदान में तेजी से तैयारियों को मूर्त रूप देने का निर्देश दिया। नगर निगम के अधिकारियों को पूरे मैदान एवं आस-पास के इलाकों की साफ-साफाई का निर्देश दिया गया।
वहीं भवन प्रमण्डल के अधिकारियों को स्टेज एवं आस-पास के स्थानों पर जरूरी रंग रोगन इत्यादि ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया। उपायुक्त छवि रंजन ने बताया कि “गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग से निर्देश प्राप्त होने के पश्चात ही अतिथियों की संख्या पर फैसला लिया जाएगा। कोविड 19 के संक्रमण के मद्देनजर स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर सोशल डिस्टेनसिंग का अनुपालन भी सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही बिना मास्क किसी को भी एंट्री की इजाज़त नहीं दी जाएगी।”
345 total views, 1 views today