पांच घंटे बाद बहाल हुई विद्युत आपूर्ति
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। सीसीएल कथारा (CCL Kathara) महाप्रबंधक कार्यालय न्यू सी टाइप कॉलोनी (New C Type Colony) के समीप 8 अप्रैल को दोपहर लगभग एक बजे ट्रांसफार्मर कनेक्शन से जुड़े केबल तार के जलने से कथारा गायत्री कॉलोनी (Gayatri Colony, Kathara), न्यू सी टाइप ऑफिसर्स कॉलोनी (New C Type Officers Colony) सहित अन्य कॉलोनियों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई।
केबुल तार जलने का कारण ओवर लोड बताया जाता है। बिजली आपूर्ति बाधित होने पर कॉलोनीवासियों की शिकायत पर तात्काल मरम्मत कार्य करने आए विभाग के उप-प्रबंधक विद्युत एवं तांत्रिक कन्हैया कुमार, फोरमैन अशोक काश्मीर, सुपरवाइजर मनोज कुमार ने बताया की मरम्मत का कार्य चल रहा है शाम छह बजे तक बिजली आपूर्ति बहाल कर दी जायगी। विभागीय कर्मियों की कड़ी मेहनत के बाद 8 अप्रैल की संध्या लगभग 6:15 बजे विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई।
361 total views, 1 views today