तेनुघाट। बेरमो एएसपी आर रामकुमार के द्वारा शस्त्र पुलिस बल के साथ गुप्त सूचना के आधार पर तारा बेड़ा एवं साढु बेड़ा से रात्रि में अवैध कोयला लदा तीन ट्रेक्टर ओर एक मोटर साइकिल पकड़ा गया। पकड़े गए सभी वाहनों को नावाडीह थाना को सुपुर्द कर दिया गया। तारा बेड़ा जंगल से कोयला लोड कर बाहर बिक्री करने ले ज रहा था।
गुप्त सूचना मिली कि तारा बेड़ा और साढु बेड़ा में कई जगहों पर अवैध सुरंग बना कर कोयला का निकासी करता है। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर रामकुमार ने अनुमंडल अंतर्गत सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए चेतावनी दिया है कि जिस थाना अंतर्गत अवैध कोयला का सुरंग पकड़ा गया तो नापे जाएंगे थानेदार।
एएसपी श्री रामकुमार ने बताया कि बोकारो जिला पुलिस कप्तान के निर्देशानुसार अवैध कोयला, बालू, माइनिंग पर पूरी तरह से अंकुश लगाई जाएगी। इसी क्रम में अवैध खदान का कारो में डोजरिंग किया गया एवं अन्य अवैध खदानों पर डोजरिंग का कार्य जारी है।
अवैध कोयला, बालू व्यपार को रोकने के लिए बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी प्रेम रंजन एवं एएसपी सह अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आर रामकुमार के नेतृत्व में टास्क फोर्स का गठन किया गया है। बेरमो एएसपी ने आम जनता से अनुरोध किया है कि कंही भी अवैध कोयला, बालू का व्यपार हो रहा हो वो व्यक्तिगत तौर पर उन्हें मोबाइल 9431706422 पर गुप्त सूचना दें।
424 total views, 1 views today