संचालक को भेजा गया जेल
अशोक सिंह/ बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर पुलिस (Bagodar Police) को जुआरी तथा शराब कारोबारियों के खिलाफ 5 जुलाई को बड़ी कामयाबी मिली है। थाना के हद में कोशी मोड़ में एक राशन दुकान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर भारी मात्रा में विदेशी अंग्रेजी व महुआ शराब बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार विभिन्न कंपनियों द्वारा निर्मित बियर के 14 बोतल, इंपीरियल ब्लू के 15 बोतल, मैकड्वैल 2 बोतल तथा चार लीटर महुआ शराब राशन दुकान से बरामद किया गया। साथ ही अवैध शराब कारोबारी संतोष कुमार ठाकुर पिता गुली हजाम को पुलिस द्वारा दुकान से गिरफ्तार किया गया। बगोदर थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह ने बताया कि राशन दुकान संचालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरिडीह जेल भेज दिया गया।
पुलिस के अनुसार देवराडीह पंचायत के कोशी मोड़ में अवैध शराब का गोरख धंधा किये जाने की सूचना उन्हें लगातार मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ने धंधे के लिए रखे गए शराब वाले स्थान को चिन्हित कर छापेमारी की। और दुकान संचालक को रंगे हांथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
312 total views, 1 views today