विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड के हद में गोमियां पुलिस (Gomia POlice) व बोकारो आबकारी विभाग के संयुक्त नेतृत्व में 16 जुलाई को होसिर ब्राह्मण टोला, तेली टोला, लोहार टोला, जमकडीह व आसपास क्षेत्र के डैम किनारे तथा स्वांग के मल्हा टोला में छापेमारी अभियान को चलाया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस ने छापामारी में लगभग एक हजार किलो जावा महुआ व लगभग 70 लीटर देशी शराब बरामद किया।
जिसे पुलिस ने मौके पर ही नष्ट कर दिया। छापामारी स्थल से शराब बनाने में काम आने वाले हंडियां,ड्रम व चूल्हा को पुलिस ने ध्वस्त कर दिया। छापेमारी अभियान में गोमिया थाना प्रभारी विनय कुमार मुख्य रूप से शामिल थे। इस क्षेत्र में आबकारी विभाग एवं गोमिया पुलिस के द्वारा लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान जमकडीह के तेनुघाट दामोदर नदी डैम के किनारे अवैध भंट्ठीयों को भी ध्वस्त कर दिया गया।
इस सम्बंध में आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर सौरभ तिवारी ने बताया कि लगातार इस इलाके में अवैध शराब की बिक्री व चुलाई की खबरें आ रही थी। गोमिया पुलिस के साथ संयुक्त टीम बनाकर देसी शराब बनाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया। वहीं थाना प्रभारी विनय कुमार ने कहा कि क्षेत्र में किसी भी प्रकार का अवैध शराब कारोबार को पनपने नहीं दिया जाएगा। अवैध शराब कारोबारियों पर पुलिस की पैनी नजर है। छापेमारी अभियान में आबकारी विभाग के अवर निरीक्षक स्वेता कुमारी सहित पुलिस के कई जवान शामिल थे।
407 total views, 1 views today