प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। सीआरपीएफ (CRPF) 26 बटालियन बोकारो के कमांडेंट अखिलेश सिंह के निर्देश पर 26 जून को गोमियां प्रखंड के हद में कोनार डैम सीआरपीएफ कैम्प के सहायक कमांडेंट मुन्नालाल के नेतृत्व में कोनारडैम कैम्प सहित आस पास के इलाकों में खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण किया गया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान सहायक कमांडेंट मुन्नालाल ने कहा कि सीआरपीएफ बल सुरक्षा के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण कार्य का ख्याल रखती है। यहां सीआरपीएफ के अधिकारियों ने रहिवासियो को क्षेत्र में वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से जहां एक और पर्यावरण शुद्ध होता है, वही शुद्ध हवा मिलने से स्वास्थ्य भी ठीक रहता है।
उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षों से मनुष्य को ऑक्सीजन मिलता है। इसलिए पेड़ पौधा लगाना हर मनुष्य का कर्तव्य है। लोगों की उदासीनता के कारण पर्यावरण काफी दूषित हो रहा है। भविष्य के लिए पर्यावरण को शुद्ध बनाये रखना हमलोगों की जिम्मेवारी है। जिसके लिए पेड़-पौधों का लगाया जाना अतिआवश्यक है। मौके पर कई सीआरपीएफ के कई अधिकारी व जवान मौजूद थे।
682 total views, 1 views today