एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर बोकारो जिला के हद में विभिन्न निजी व् सार्वजनिक प्रतिष्ठानों में वृक्षारोपण के साथ साथ कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सीसीएल कथारा (Kathara) क्षेत्र के सभी परियोजना क्षेत्रो में भी वृक्षारोपण किया गया। साथ ही ऑनलाइन पेंटिंग आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए कथारा क्षेत्रीय मुख्यालय के नोडल अधिकारी चंदन कुमार ने बताया कि क्षेत्र के जरंगडीह परियोजना पदाधिकारी संजीव कुमार के उपस्थिति में परियोजना में पर्यावरण दिवस मनाया गया। वहीं महाप्रबंधक कार्यालय में एसओ माइनिंग अरविंद कुमार झा,एसओ पीएंडपी राज मुनि राम एवं अन्य विभागाध्यक्षों द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया। इसी प्रकार सभी परियोजनाओं में परियोजना के अधिकारियों, श्रमिकों द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
नोडल अधिकारी चंदन कुमार के अनुसार लॉक डाउन होने के कारण निबंध एवं पेंटिंग प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की गई। जिस में प्रतिभागियों द्वारा अपनी कॉपी पर्यावरण विभाग के मेल आईडी अथवा व्हाट्सएप नंबर पर भेजा गया। विजेताओं का चयन प्रतियोगिता कमेटी द्वारा किया जा रहा है।
1,110 total views, 1 views today