करगली (बेरमो)। फुसरो- भंडारीदह (Phusro- Bhandaridah) मार्ग के पेंट्रोल पंप के समीप वेल्डिग दुकान में एक हाइवा डंपर जेएच09एजे-5797 अनियंत्रित होकर जा घुसा। घटना बाद डंपर को वहीं पर छोड़ चालक व उपचालक फरार हो गए। दुर्घटना शुक्रवार की देर रात घटी। हाइवा के धक्के से दुकान का छज्जा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुकान रामनरेश द्विवेदी की है। लोगों ने बताया कि डंपर भंडारीदह से फुसरो की ओर आ रहा था। इस दौरान चालक का नियंत्रण बिगड़ गया और डंपर दुकान में जा घुसा। डंपर बेरमो चार नंबर निवासी अजय कुमार सिंह का बताया जा रहा है। सूचना बेरमो थाना को दे दी गई है।
429 total views, 1 views today