ममता सिन्हा/ तेनुघाट (बोकारो)। तेनु चौक पेटरवार (Petarwar) में 1 जुलाई को पेटरवार प्रखंड बीडीओ ईन्दर कुमार, सीओ प्रणव अम्बष्ट, थाना प्रभारी विपिन कुमार द्वारा दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के बाद उन्होंने बताया कि दुकानों पर किसी भी तरह का तंबाकू गुटका नहीं पाया गया। इस दौरान वहां उपस्थित रहिवसियों को उनके द्वारा जागरूक किया गया। उन्हें बताया गया कि तंबाकू गुटखा खाने से कोरोना महामारी का खतरा बना रहता है। जन मानस इस घातक महामारी से दूर रहे। तम्बाकू गुटखा का परहेज करे।
निरीक्षण के दौरान उपस्थित रहिवसियों को यह भी बताया गया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना बहुत ही जरूरी है। सभी को मास्क जरूर पहनना जरूरी है। दुकानदारों को भी यह चेतावनी दी गयी कि वे अपनी दुकानों में तंबाकू गुटका नहीं रखें। वरना उनके विरुद्ध विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई एवं जुर्माना वसूला जाएगा। उसके बाद दुकानदारों को भी बताया गया कि मास्क पहनने वाले ग्राहकों को ही सामान दें। बिना मास्क पहनने वाले को सामान नहीं दें। आगे बताया कि दुकानों से दुकानदार केवल पार्सल करें, खाने के लिए वहां किसी को नहीं दे। वरना उनके विरुद्ध भी विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई एवं जुर्माना वसूला जायेगा। मौके अधिकारियों के साथ विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सशस्त्र पुलिस बल भी मौजूद थे।
399 total views, 2 views today