सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन की सूचना उपायुक्त को फोन से दे रहे हैं लोग
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro District Deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर 30 जुलाई को बोकारो जिला के हद में सभी प्रखंडों में सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। उपायुक्त सिंह को जिले के आम लोग विभिन्न प्रखंडों तथा विभिन्न पंचायतों से सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की सूचना फोन के माध्यम से लगातार दे रहे हैं। साथ ही व्हाट्सएप के माध्यम से सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की तस्वीरें भी भेज रहे हैं।
लोगों की जागरूकता को देखते हुए उपायुक्त सिंह के निर्देश पर चास के अनुमंडलाधिकारी शशि प्रकाश सिंह तथा बेरमो के अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले प्रखंडों में विशेष अभियान चलाकर लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा मास्क पहनने के प्रति जागरूक करते हुए उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की।
चास एसडीओ शशिप्रकाश सिंह द्वारा चास नगर निगम क्षेत्र के अलावे बोकारो स्टील सिटी के सभी सेक्टरों तथा चंदनकियारी प्रखंड के सभी पंचायतों में प्रतिनियुक्त फ्लाइंग टीम के पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारीयों के माध्यम से अभियान चलाकर वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।
बेरमो (Bermo) के अनुमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार सिंह द्वारा बेरमो, गोमियां तथा पेटरवार प्रखंड में विशेष अभियान चलाते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराने के साथ-साथ मास्क पहनने को लेकर शक्ति के साथ अभियान चलाया गया। इस दौरान कई दुकानों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन नहीं किए जाने पर अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर वैसे दुकानों को सीलबंद किया गया।
जिला प्रशासन के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर आम लोगों को भी Covid-19 के संक्रमण के खिलाफ लड़ना होगा-उपायुक्त
मौके पर जिला उपायुक्त राजेश सिंह ने विशेष अभियान के दौरान आम लोगों से अपील की कि बोकारो वासियों की जागरूकता के कारण ही कोविड-19 के संक्रमण को कम किया जा सका है। अन्य जिलों की तुलना में बोकारो (Bokaro) जिला में संक्रमण के मामले हाल के दिनों में कम हुए हैं। यह लोगों की जागरूकता तथा जिला प्रशासन के पदाधिकारियों एवं कर्मियों के कड़ी मेहनत से संभव हो सका है।
आने वाले दिनों में भी कोविड-19 के संक्रमण से जिले को बचाने हेतु आम लोगों का जागरूक होना बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के साथ-साथ कंधे से कंधा मिलाकर आम लोगों को भी कोविड-19 के संक्रमण के खिलाफ लड़ना होगा। तभी हम कोरोनावायरस को पूरी तरह से बोकारो जिला से खत्म कर सकते हैं। हाल के दिनों में जिस प्रकार से बोकारो वासियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन की सूचनाएं उन तक पहुंचाई है यह सराहनीय है। सभी का यह प्रयास जिला प्रशासन के लिए काफी मददगार साबित हो रहा है।
341 total views, 1 views today