महुआटांड। इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाए जाने वाले मोहर्रम का मुख्य जुलूस मोहर्रम इंत्तजामिया कमिटी के तत्वाधान मे मुस्लिम धर्मावलंबीयो द्वारा रविवार को महुआडांड में पूरे शान के साथ निकाली गई। ये जुलूस गुरगुरटोली से शुरू होकर अम्बवाटोली, डीपाटोली, शास्त्री चौक होते हुए बस स्टैंड पर पहुचीं, जहां ये जुलूस खेल कुद कार्यक्रम मे तब्दील हो गई।
कार्यक्रम मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे एसडीओ सुधीर कुमार दास, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक रामचंद्र सिंह, सीओ जुल्फिकार अंसारी, बीडीओ मो. अनिश, सर्किल इन्सपेक्टर बी. पी. महतो, थाना प्रभारी सुरेश मुण्डा, हिन्दू महासभा के अध्यक्ष मनोज जायसवाल, जिप सदस्य मनीना कुजूर, प्रखंड प्रमुख जाॅन वाल्टर कुजूर, उपप्रमुख सरिता जायसवाल, विधायक प्रतिनिधि संजय जायसवाल, राजद प्रखंड अध्यक्ष मो. इफ्तेखार अहमद, शंभु प्रसाद, भानु प्रसाद, रवि प्रसाद, अजय प्रसाद, आदि उपस्थित हुए जिन्हे मोहर्रम इंत्तजामिया कमिटी की ओर से शाल ओड़ाकर सम्मानित किया गया।
इसके बाद विभिन्न मुहल्ले के खिलाड़ी तलवार, भाला, बाना, फरसा के अनोखे जोखिम भरे करतब दिखायें। जिन्हे मोहर्रम इंत्तजामिया कमिटी के द्वारा पुरस्कार दिया गया। समारोह का सफल आयोजन करने मे सदर नसीर खान, मोहर्रम इंत्तजामिया कमिटी के जेनरल खलीफा इमरान खान, फहीम खान, नौजवान कमिटी के सदर मो. आसीम जफर पप्पु, मजहर खान, सचिव तनवीर अहमद, आजाद अहमद, ह्युम अंसारी, शमशाद अहमद, सहजाद आलम, खुर्शीद खान, इरफान खान आदि का योगदान सराहनीय रहा।
443 total views, 1 views today