प्रबंधन श्रमिकों के वेलफेयर पर दे ध्यान-कुमार जयमंगल

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। गत 18 जुलाई को कथारा (Kathara) क्षेत्र के दौरे पर आए इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह आरसीएमएस के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल उर्फ अनुप सिंह ने क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के लिए महाप्रबंधक से दूरभाष पर वार्ता की। यहां अनुप सिंह ने कहा कि प्रबंधन श्रमिकों के वेलफेयर पर ध्यान दें। उत्पादन में तभी श्रमिकों का हो सकता है सहयोग।

इंटक के राष्ट्रीय सचिव तथा राकोमसं के केंद्रीय अध्यक्ष कथारा क्षेत्र में भ्रमण के दौरान लोगों ने क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं पर चर्चा की। जैसे कथारा के सभी कॉलोनियों में कचरे का अंबार, नालियों का रखरखाव, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था के साथ लंबित पड़े क्षेत्रीय स्तर पर मजदूरों की पदोन्नति का निपटारा अतिशीघ्र करने तथा लंबे समय से सेवानिवृत्त एवं मृत श्रमिकों के आश्रितों के बीच 2% पेंशन मद की राशि सूद सहित वापस करने आदि समस्याओं पर क्षेत्र के पदाधिकारियों ने विस्तार पूर्वक चर्चा की।

समस्याओं की जानकारी प्राप्त कर इंटक के राष्ट्रीय सचिव सह आरसीएमएस (RCMS) के केंद्रीय अध्यक्ष कुमार जय मंगल सिंह ने समस्याओं के निराकरण के लिए महाप्रबंधक से उचित पहल करने का आग्रह किया। साथ ही महाप्रबंधक को इस बात के लिए आगाह किए श्रमिकों के वेलफेयर से किसी प्रकार का कोई समझौता संगठन बर्दाश्त नहीं कर सकता है।

प्रबंधन पहले वेलफेयर के तहत मजदूरों का ख्याल रखें तभी प्रबंधन कुशल प्रबंधन का परिचय देकर उत्पादन में सहयोग प्राप्त कर सकता है। अन्यथा प्रबंधन को उदासीन रवैया का खमियाजा भुगतना पड़ेगा। इंटक मजदूरों के वेलफेयर के प्रति कभी कोई समझौता नहीं कर सकता है। मजदूरों का विश्वास जिस प्रकार इंटक के ऊपर है उसे बढ़ाने की जिम्मेवारी का निर्वाह होगा।

महाप्रबंधक ने सकारात्मक पहल कर सारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक निर्णय लेते हुए समस्या को दूर करने का विश्वास दिए। इस अवसर पर क्षेत्र के सीसीएल संगठन सचिव अवधेश कुमार सिंह, रीजनल सचिव अजय कुमार सिंह, संगठन सचिव सह कथारा कोलियरी अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, संगठन सचिव वेदब्यास चौबे, कथारा कोलियरी शाखा सचिव इस्लाम अंसारी, कथारा वाशरी सचिव रंजय कुमार सिंह, आशीष चक्रवर्ती, असगर अली, इम्तियाज अहमद, सूर्यकांत त्रिपाठी, कमलकांत सिंह, विश्वनाथ राज़, देवाशीष आस, राकेश कुमार, गणेश महतो, नसीम अख्तर, रंजीत सिंह, संतोष सिन्हा, अजय सिन्हा, युवा कांग्रेस के विजय यादव, उपेंद्र चौहान, राजेंद्र वर्मा सहित अन्य शामिल थे।

 323 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *