प्रशासन लाचार, यात्रीगण हलकान
विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। भाई साहब यह गोमियां (Gomia) का बैंक मोड़ है। यहां कहने को यात्री पड़ाव है लेकिन बैठना मना है। यह कहने भर के लिए यात्री पड़ाव है। वास्तव में यह यात्री पड़ाव के नाम पर मोटरसाइकिल मरम्मति स्थल यानि मोटरसाइकिल गैराज है। उक्त गैराज को हटाने में प्रखंड प्रशासन भी लाचार रही है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में बैंक मोड़ गोमियां में वर्ष 2014 -15 में तत्कालीन विधायक माधव लाल सिंह के विधायक मद से 1 लाख 75 हजार की लागत से यात्री पड़ाव बना। उक्त यात्री पड़ाव में यात्री नहीं बल्कि मोटरसाइकिल गैराज खुल चुका है। उसी के समीप 5 बैंक भी है। रहिवासी दूर-दूर से अपने जमा धन को निकालने एवं जमा करने के लिए आते हैं, लेकिन अगर सोचे कि 2 मिनट वहां पर बैठे तो ऐसा हो नहीं सकता। क्योंकि अवैध तरीके से वहां मोटरसाइकिल गैरेज का कब्जा है। रहीवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस कोरोना काल में वहां हमेशा 8-10 मोटरसाइकिल लगी रहती है और सोशल डिस्टेंस का भी उल्लंघन होता है। यह हम नहीं स्वयं तस्वीर बयां कर रही है। रहिवासी करें क्या। किसके पास जाएं और किससे करे शिकायत। इस संबंध में 25 अगस्त को गोमियां बीडीओ ने सीओ से बात करने को कह पल्ला झारते नजर आये जबकि सीओ ओम प्रकाश मंडल ने बताया कि उक्त गैराज संचालक को वहां से बार-बार हटाया जाता है। बावजूद इसके पुन: कुछ दिनों बाद वहां अपनी पांव जमा लेता है। उन्होंने कार्रवाई करने की भी बात कही।
381 total views, 1 views today