गोमियां प्रखंड मे लगातार मिल रहे कोरोना संक्रमितों से दहशत

विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड अन्तर्गत होसिर पूर्वी पंचायत के हद में कर्माकर टोला निवासी 45 वर्षीय एक महिला की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद एक बार फिर गोमियां प्रखंड प्रशासन हरकत में आ गया है। 12 जून को बेरमो एसडीओ नीतीश कुमार सिंह उक्त गांव स्थित संक्रमित महिला के घर के आस-पास क्षेत्रों का निरीक्षण किया तथा उसके घर को केंद्र बिंदु मानकर दो सौ मीटर कंटेनमेंट जोन एवं तीन सौ मीटर बफर जोन इलाका घोषित कर अगले 15 दिनों तक गांव को सील कर बैरिकेडिंग करने का निर्देश दिया।

बाद में बेरमो एसडीओ ने साड़म के कंटेन्मेंट एवं बफर जोन का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि सभी कोई मास्क को लगाकर रहे एवं सामाजिक दूरी को बनाकर रखें। उन्होंने रहिवसियों से प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।तथा कहा कि किसी भी तरह बिना सौंचे समझे कोई भी गलत अफवाह ना फैलाए। गलत अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन कडी कार्रवाई करेगी। निरीक्षण दौरान गोमियां के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. हलन बारला, सीआई सुरेश प्रसाद बर्णवाल, पंचायत के मुखिया रामलखन प्रसाद, उप मुखिया धीरज कुमार आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

कन्टेनमेन्ट जोन साड़म में लगे बैरिकेडिंग खुलवाने को लेकर महिलाओ ने हंगामा किया

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण साड़म में बने कंटेनमेंट जोन एरिया में लोगों की आवाजाही पर पुर्ण रोक के लिए लगाए गए बांस के बैरिकेडिंग के पास 12 जून को दर्जनों महिलाओं ने बैरिकेडिंग खुलवाने की मांग को लेकर हंगामा कर दिया। हंगामा कर रहे महिलाओं के अनुसार यहां अधिकतर लोगों के घरों में शौचालय नहीं है। शौच के लिए वे सब इसी रास्ते से दामोदर नदी तथा तेनुघाट डैम की तरफ जाते हैं। हंगामा कर रहे रहिवसियों ने कहा कि वे अपनी आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के लिए भी इसी रास्ते से होकर बाजार जाते हैं। परन्तु प्रशासन द्वारा इस रास्ते में बांस का बैरिकेडिंग कर दिए जाने से आवागमन में उन्हें काफी कठिनाई हो रही है।

कहा कि उनकी परेशानी को देखते हुए बैरिकेडिंग खोल दिया जाय। महिलाओं द्वारा बैरिकेडिंग के पास हंगामा किए जाने की सूचना मिलते ही गोमियां थाना प्रभारी विनय कुमार ने महिला बल के साथ उक्त स्थल पर पहुंच हंगामा कर रही सभी महिलाओं को समझा-बुझाकर मामला को शांत करवाया। मामला शांत होने के कुछ ही देर बाद अंचल अधिकारी ओमप्रकाश मंडल भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। इस अवसर पर गोमिया सीआई सुरेश प्रसाद वर्णवाल, पंचायत की मुखिया शोभा देवी, उप मुखिया विकास जैन आदि गणमान्यों द्वारा क्षेत्र में घूम-घूमकर लोगो को अपने घरों में ही रहने की हिदायत दी गई।

 398 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *