विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में ग्राम पंचायत चुट्टे में अपने निजी मद से थर्मल स्क्रीनिंग मशीन मंगवा कर समाज की सेवा के लिए बाहर से आए प्रवासी मजदूरों को टेंप्रेचर जांच कर रहे हैं ताकि कोई भी कोरोना संक्रमित न होने पाए। पंचायत समिति सदस्य राजू प्रसाद महतो ने आम जनता से कहा कि समाज की सेवा करने के लिए लोगों के प्रति आपके अंदर जन भावना होनी चाहिए।
दिखावा नहीं। आप हमें आवाज दीजिए 24 घंटा आपके सेवा में तत्पर रहेगें। पंचायत के तमाम लोगों से उन्होंने आग्रह किया है कि किसी को अगर टेंपरेचर जांच कराना है तो वह हमें जरूर सूचित करें। राजनीति करना उनका शौक नहीं है। आने वाला समय वक्त की आवाज है।वर्तमान समय में उनका एक हीं लक्ष्य है अपने पंचायत के रहिवसियों को वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाना।
449 total views, 1 views today