एस.पी.सक्सेना/ चाईबासा (झारखंड)। चाईबासा जिला (Chaibasa District) के जगन्नाथपुर स्थित पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर (Padmavati Jain Saraswati Shishu Vidya Mandir, Jagannathpur) में 25वां वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसका उदघाटन मुख्य अतिथि प्रांतीय सचिव मुकेश नंदन व विशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बच्चों ने एकल नृत्य, गीत व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मुकेश नंदन ने कहा कि शिक्षा सबके लिए जरुरी है। पढ़ाई के साथ-साथ अन्य विधाओं में भी पारंगत होना चाहिए। इसी उद्देश्य से शिशु मंदिर की स्थापना किया गया है। इस संस्था में किताबी शिक्षा के साथ साथ संस्कारिक व आध्यात्मिक शिक्षा भी दी जाती है। विशिष्ठ अतिथि थाना प्रभारी मोदक ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा की जब किसी राज्य में एक विद्यालय की स्थापना की जाती है।
तब उस राज्य में दो बंदीगृह कम हो जाते है। अर्थात शिक्षा का संबंध अपराध कम करने से भी है। जिस क्षेत्र के लोग पढ़ लिखकर शिक्षित हो जाएंगे, उस क्षेत्र में अपराध कम होगा। अपराध कम होंगे तो अपराधी भी नही रहेंगे। ऐसे में बंदीगृह की आवश्यकता ही नही होगी। मोदक ने कहा की आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ अच्छा ज्ञान और अच्छे संस्कार दीजिये ताकि आपका बच्चा सफल होकर समाज मे अपना, अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रौशन कर सके।
कार्यक्रम शुभारंभ के पश्चात विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष जगदीश सिंकु ने विद्यालय वृत चित्र प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शैक्षणिक व्यवस्था कायम रखने के लिए कई अहम विकास का कार्य किया गया है। इससे बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों को भी लाभ मिल रहा है। यहां विद्यालय में शत प्रतिशत उपस्थित भैया बहनों को सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा दशम से ज्योति कुमारी गोप, पीयुष कुमार गुप्ता, कमला कुमारी गोप व कक्षा अष्ठम से गंगाराम लागुरी आदी शामिल है।
वहीं आदर्श छात्र छात्राओ में कक्षा नवम के सुशांत बोबोंगा, सुनिता कुमारी गोप व कक्षा एक की पावनी दास शामिल है। कक्षा दशम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले चिंटु साहु शामिल है। सर्वश्रेष्ठ नृत्य प्रतियोगीता में शालिनी रॉय नें दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर विद्या विकास समिति के प्रदेश सचिव मुकेश नंदन, इम्तियाज नजिम, कृष्ण कुमार सिंह, पीएन चौधरी, धनबहादुर लामा, सीमा पालित, जितेन्द्र गुप्ता, केडी पंडित, उमेश प्रसाद, बंगाली प्रधान, मोहनलाल गुप्ता, दिप्ती साहु, शीला गुप्ता, प्रमोद शर्मा, धीरज सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय रहिवासी उपस्थित थे।
1,705 total views, 1 views today