भरोसा कभी कमजोर नहीं होने दूंगा-अजय
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष सह आरसीएमएस रीजनल सचिव कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह के द्वारा रीजनल समिति में सीसीएल सचिव बनाए जाने पर संगठन के साथियों द्वारा 23 जुलाई को आयोजित स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता अजय कुमार सिंह ने कहा कि मजदूरों का विश्वास कायम है। उसे बरकरार रखना उनकी प्राथमिकता है। साथियों द्वारा मिले सहयोग और स्नेह के लिए आजीवन कायल रहूंगा।
स्वागत समारोह को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि वर्तमान समय चुनौतियों से भरा है। ऐसे में कोयला मजदूर एकजुट होकर उद्योग विरोधी सरकार के खिलाफ मोर्चा ले सकते हैं। तभी यह हठधर्मिता के सरकार जो मजदूरों को अपना निवाला बनाने को तैयार है उसे रोका जा सकता है। पूर्व में मिल रही सुविधाएं कांग्रेस व इंटक की देन है। मिल रहे सुख सुविधाओं को वर्तमान सरकार व कोल इंडिया प्रबंधन कटौती करने पर आमादा है। आज पूरे कोल इंडिया (Coal India) में उत्पादन के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पदों पर भारी रिक्तियां है।
जहां आज एक ओर कुशल ऑपरेटर, इलेक्ट्रिशियन, वेल्डर, फिटर, माइनिंग सरदार, ओवरमैन, ओवरसियर, कार्मिक प्रबंधक, असैनिक अभियंता की घोर कमी है। जिससे उत्पादन प्रभावित हो रहा है। ऐसे में जहां सरकार तथा कोल इंडिया प्रबंधन को रिक्तियां को पुरा कर उत्पादन को बढ़ावा देने में कार्य करने की आवश्यकता है। जिसे नजरअंदाज किया जा रहा है। पूरे पब्लिक सेक्टर के मजदूर इंटक के ऊपर विश्वास रखते हैं और इनका विश्वास हीं इंटक की पूंजी है।
श्रमिक नेता सिंह ने कहा कि कुमार जय मंगल सिंह के नेतृत्व में इंटक मजबूती के साथ मजदूरों के अधिकार की रक्षा को लेकर संघर्षरत है। निरंतर मजदूरों का विश्वास इंटक के ऊपर बढ़ता जा रहा है। उपस्थित लोगों ने एकजुट होकर संगठन की मजबूती के साथ संकल्प लिया कि बेरमो विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन के होने वाले प्रत्याशी कुमार जय मंगल सिंह को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए सभी तैयार है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से राकोमसं सीसीएल संगठन सचिव वेदव्यास चौबे, दयाल यादव, सुरेश महतो, बीएन तिवारी, रंजय कुमार सिंह, सूर्यकांत त्रिपाठी, कमल कांत सिंह, कन्हैया राम, राकेश कुमार, सुजीत मिश्रा, संतोष सिन्हा, हरिहर नोनिया, अर्जुन चौहान, महेंद्र चौहान, प्रमोद यादव सहित अन्य शामिल थे।
354 total views, 1 views today