विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में सुदूरवर्ती महुआडांड़ स्थित रिजुनाथ चौधरी मेमोरियल इंटर महाविद्यालय (Rijunath Chaudhary Memorial Inter College) छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर महाविद्यालय तथा क्षेत्र का नाम रौशन किया है। उक्त महाविद्यालय के कुल 33 छात्रों ने वर्ष 2020 में इंटरमीडिएट का परीक्षा दिया था। जिसमें पहला स्थान सपना कुमारी ने प्राप्त किया।
उसे कुल 328 अंक प्राप्त हुआ। दूसरा स्थान 321 अंक के साथ बिरसा टूडू का रहा। वहीं तीसरा स्थान 320 अंक के साथ हरीश कुमार महतो का रहा। छात्र छात्राओं ने इस सफलता के पीछे महाविद्यालय के अध्यापकों एवं प्रबंध समिति और अपने माता पिता को दिया है।
महाविद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों में प्रभु दयाल महतो, हरिहर करमाली, बालमुकुंद प्रसाद, गिरधारी महतो, उमाचरण महतो, नरेश तुरी, भानुमती देवी, किशुन महतो, देवचरन मांझी एवं विधायक डॉ लम्बोदर महतो और महाविद्यालय के स्टाफ जयंत कुमार सिन्हा, आनंद कुमार महतो, प्रदीप कुमार महतो, रंजीत ठाकुर, संतोष महतो, राहुल प्रसाद, राहुल देव महतो ने परीक्षा में सफल छात्रों को बधाई दी और इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
322 total views, 1 views today