बड़ी मात्रा में हथियार व् नगदी बरामद
प्रहरी संवाददाता/ सिमडेगा (झारखंड)। झारखंड-उड़ीसा सीमा पर उड़ीसा पुलिस ने छापामारी कर भारी मात्रा में हथियार, नगदी सहित पहाड़ी चीता गिरोह के अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफ़लता पाई है। जानकारी के अनुसार उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र कादो बहाल की जंगलों से उड़ीसा पुलिस ने झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) के सहयोग से दो पहाड़ी चीता गिरोह के अपराधी सहित भारी मात्रा में हथियार और लेवी की रकम बरामद किया है।
सिमडेगा के सीमावर्ती ओड़िसा के रायबोगा थाना के हद में कादो बहाल से ओड़िसा पुलिस ने राजू किंडों और सनमुनु साहु नामक पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। एसपी सुंदरगढ़ सागरिका नाथ ने जानकारी देते हुए कहा कि रायबोगा थाना क्षेत्र के कदो बाहल में खूंखार पहाड़ी चीता गिरोह के सदस्यों के होने की सुचना सुंदरगढ पुलिस को मिली। बीते 17 सितंबर की देर रात बिरमित्रपुर एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम ने छापेमारी की।
छापेमारी में अपराधी राजू किंडो और सनमुनु साहू को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से 7 पिस्टल, 1 कार्बाइन, 2 जिंदा कारतूस और 4 लाख 81 हजार की नकदी जब्त किया गया है। राजू किंडो पर हत्या, जबरन वसूली, हत्या के प्रयास के कई मामले लंबित हैं। पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।
302 total views, 1 views today