एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। महाप्रबंधक कार्यालय कथारा के फुटबॉल मैदान (Football Ground, Kathara) के समीप स्थित कब्रिस्तान के जंगलों में झुग्गी झोपड़ी में निवास करने वाले दिहाड़ी मजदूरों तथा रिक्शा चालकों के बीच कथारा ओपी पुलिस ने 29 मार्च को चावल और आलू का वितरण किया। सामग्री कथारा ओपी प्रभारी युद्धिष्ठिर महतो और सहायक अवर निरीक्षक केएन पाठक द्वारा वितरित किया गया। इस दौरान कथारा कोलियरी परियोजना कर्मी मो. नसीम अख्तर, मो शमीम और तथा समाजसेवी बरियार महतो उपस्थित थे।
यहां थाना प्रभारी महतो ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में कई सामाजिक संगठन सेवा कार्य में भागेदारी निभाने का कार्य कर रहे हैं। यह शुभ संकेत है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक लोग को भोजन के लिए सामग्री उपलब्ध हो, इसके मद्देनजर सहयोगात्मक भूमिका निभाने वाले लोग बधाई के पात्र हैं। मो.शमीम ने कहा की कई साथी इंसानी जीवन की रक्षा के लिए सहयोगात्मक कदम बढ़ा रहे हैं। यह सराहनीय कदम है।
543 total views, 2 views today