एस.पी.सक्सेना/ धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (Coronavirus) के खिलाफ देशव्यापी लॉक डाउन के बीच 9 अप्रैल को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बसंत कुमार गोस्वामी ने जिले के हद में डोमपाड़ा में जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया।
साथ ही मुहल्ले में घर-घर जाकर सामाजिक दूरी का पालन करते सामग्री का वितरण किया गया। इस क्रम में उन्होंने जरूरतमंद प्रत्येक रहिवासीयों को 5 किलो चावल, 5 किलो आटा, 5 किलो आलू,1 किलो नमक आदि खाद्य सामग्री का वितरण किया।
न्यायाधीश गोस्वामी ने लोगों को घर के अंदर ही रहने की सलाह दी। यहां उन्होंने कहा की वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने दुनिया को अपनी चपेट में लेकर बर्बादी का मंजर उत्पन्न कर दिया है। इस विषम परिस्थिति में सभी सामर्थ्यवान नागरिकों को असहाय, निर्बल, दिव्यांग नागरिकों को हर संभव सहयोग करने के लिए खुलकर आगे आना चाहिए। उन्हें राष्ट्र धर्म निभाने की जरूरत पर बल दिया है। लोगों से अपील करते हुए न्यायाधीश गोस्वामी ने कहा की हर हाल में सभी सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखें।
मास्क का प्रयोग करें, दिन में अधिक से अधिक बार साबुन से हाथों को धोयें, सैनिटाइजर का प्रयोग करें और घर से बाहर जरूरी काम पड़ने पर ही निकले। यही बात हमलोगों को कोरोना से जीत दिला सकती है। मौकेे पर प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश अरविंद कच्छप ने कहा की प्राधिकार इस विपदा की घड़ी में लोगों को हर संभव मदद पहुंचा रहा है।
प्रतिदिन जरूरतमंदों के बीच खाद्य सामग्री और दवाओं का वितरण किया जाएगा। मौके पर सिविल कोर्ट के रजिस्ट्रार अर्पित श्रीवास्तव, पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था मुकेश कुमार, धनबाद थाना प्रभारी, सिविल कोर्ट के नाजिर बिजय कुमार तिवारी, लालसा सहायक सौरभ कुमार, मनोज कुमार, पीएलबी हेमराज चौहान, राजेश सिंह, अरविंद कुमार आदि गणमान्य उपस्थित थे।
310 total views, 2 views today