बोकारो से विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन स्मार्ट क्लास का किया जा रहा है प्रसारण
एस.पी.सक्सेना/बोकारो। पूरी दुनिया वैश्विक महामारी के कारण लॉक डाउन से जूझ रही है वैसे में बोकारो जिला भी इससे अछूता नहीं है। कोविड-19 (COVID -19) के संक्रमण से बचाव हेतु बोकारो जिलावासी लॉक डाउन के तहत अपने घरों में बंद हैं तथा जिला प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर रहे हैं। शिक्षा नगरी बोकारो में छात्रों के पठन-पाठन को लेकर बोकारो के उपायुक्त मुकेश कुमार ने एक नया तरीका बच्चों को पढ़ाने के लिए इजाद किया है।
अब 10वीं तथा 12वीं के बच्चों को उपायुक्त की पहल पर फेसबुक लाइव के माध्यम से विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा सभी विषयों की शिक्षा लाइव स्मार्ट क्लास के माध्यम से दी जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए बोकारो के डीपीआरओ कर्मी आशुतोष कुमार ने बताया कि स्मार्ट क्लास का शुभारंभ उपायुक्त के फेसबुक पेज से जिला जनसंपर्क कार्यालय बोकारो (Bokaro) में लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से प्रसारित किया जा रहा है।
इस लाइव क्लास के माध्यम से छात्र केवल शिक्षा ही नहीं ग्रहण करेंगे, बल्कि अपनी समस्याओं को लाइव के द्वारा कमेंट बॉक्स में रखकर विशेषज्ञ शिक्षकों से उसका समाधान भी लेंगे। आशुतोष ने बताया कि उपायुक्त के अनुसार लॉक डाउन के दौरान बोकारो के छात्रों का पठन-पाठन बाधित न हो तथा उन्हें घर में बेहतर शिक्षा मिले। इसके मद्देनजर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही है।
फिलहाल 10वीं तथा 12वीं के छात्रों के लिए यह कार्यक्रम का शुरुआत किया जा रहा है। आगामी दिनों में लॉक डाउन की समय सीमा को देखते हुए सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए रोस्टर तैयार कर शिक्षकों को इस मुहिम में शामिल किया जाएगा, ताकि जिले के सभी छात्रों को उनके घरों में ही शिक्षा देने की पहल की जा सके।
398 total views, 1 views today