शिशु विकास विद्यालय संडेबाजार में छात्रों का ऑनलाईन पढ़ाई प्रारंभ

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के सीसीएल (CCL) सहयोग से संचालित शिशु विकास विद्यालय संडेबाजार (Shishu Vikas Vidyalaya, Sundaybazar) में 11 मई से विधिवत ऑन लाइन छात्रों की पढ़ाई शुरू कर दिया गया। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य राम अयोध्या सिंह ने बताया कि हिन्दी की शिक्षिका रंभा सिंह ने कक्षा आठ के छात्रों को जूम ऐप से जोड़कर हिन्दी की शुरुआत की। इसे पूर्वाह्न 10 से 11:15 तक पढ़ाया जा रहा है। जबकि शिक्षक नयन बनर्जी वर्ग नवम् के छात्रों को जूम ऐप के माध्यम से विज्ञान की पढाई की शुरुआत की। इसमें छात्र सुमित कुमार, प्रियंका कुमारी, कुसुम क्षत्री, नैना कुमारी, कशिश कुमारी, सुमित गोप आदि ने हिस्सा लिया।

वहीं दूसरे दिन 12 मई को भी छात्र – छात्राओं का आनलाइन पढ़ाई कराती गयी। 11 की अपेक्षा 12 मई को अधिक छात्र – छात्राएं आनलाइन पढ़ाई से जुड़े। प्रथम सत्र में हिन्दी की शिक्षिका रंभा सिंह ने वर्ग अष्टम व नवम् के छात्र – छात्राओं को हिन्दी साहित्य में महान उपन्यासकार मुंशी प्रेमचंद की कहनी दो बैलों की कथा के गद्य खंड की व्याख्यान किया। जबकि वरीय शिक्षक नयन बनर्जी ने प्रथम सत्र में वर्ग दशम के छात्र – छात्राओं को अंग्रेजी विषय में ए लेटर टू गाॅड तथा डस्ट ऑफ स्नो एंड फायर ऑफ आइस पर व्याख्यान दिया। दूसरे सत्र में नयन बनर्जी ने विज्ञान की पढ़ाई।उन्होंने दशम के छात्र-छात्राओं को अम्ल एवं क्षार के बारे में बताया। प्रधानाचार्य सिंह के अनुसार आनलाइन पढ़ाई रोस्टर के तहत जारी रहेगा। अन्य वर्गों के लिए पाठ्यक्रम की तैयारी पर काम जारी है। जो शीघ्र ही शुरू किया जा सकेगा।

 604 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *