-
सरकार की महत्वकांक्षी योजना है बिरसा हरित ग्राम योजना-बीडीओ
-
चंदनकियारी प्रखंड में लगभग 110 एकड़ में होगी आम बागवानी की खेती बीडीओ
एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में चंदनकियारी प्रखंड स्थित रविन्द्र भवन में 19 जून को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मनरेगा अंतर्गत बिरसा मुंडा आम बागवानी हेतु एक दिवसीय गहन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण प्रखंड कार्यालय चंदनकियारी के मनरेगा विभाग की तरफ से आयोजित किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्वयंसेवी संस्था के मास्टर ट्रेनर एवं कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार के कृषि वैज्ञानिक डॉ अनिल कुमार प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित हुए। शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी वेदवंती कुमारी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीडीओ वेदवंती कुमारी ने कहा कि सरकार की महत्वकांक्षी योजना बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत मनरेगा मजदूरों को मजदूरी के साथ-साथ आजीविका वर्धन हेतु हर एक प्रखंडों से कम से कम 5 एकड़ एवं पूरे प्रखंड में करीब 110 एकड़ में आम बागवानी की खेती कर चंदनकियारी को एक बेहतर प्रखंड बनाने में सहयोग कर रहा है। कृषक आम बागवानी को लेकर काफी उत्साहित हैं। हमारा फर्ज बनता है कि हम हर एक मापदंड को पूरा करते हुए आम बागवानी योजना को सफल बनाने का प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में आये हुए सभी रहिवासी पूरी तन्मयता से इस प्रशिक्षण को लेते हुए आम बागवानी योजना को सफल बनाने में सहयोग करें। उपस्थित सभी दीदी के लिए आम बागवानी का प्रशिक्षण आने वाले दिनों में प्रखंड के विकास में सहयोग प्रदान करेगा। बीडीओ ने निर्देश दिया कि आम बागवानी की योजना का क्रियान्वयन पूरी तत्परता एवं अपनी नजरों के सामने करने का सभी संकल्प लें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन एवं मंच संचालन प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी दीपक कुमार महतो ने किया। इनके साथ मनरेगा की पूरी टीम प्रशिक्षण को सफल बनाने में सहयोग किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से पंचायतों के सभी रोजगार सेवक, पंचायत सेवक, मुखिया गन एवं जेएसएलपीएस की सक्रिय महिला उपस्थित हुए। सभी ने आम बागवानी का पिट खुदाई से लेकर लेआउट करना, मिट्टी का ट्रीटमेंट गड्ढों की भराई एवं पौध रोपन से लेकर रखरखाव और इंटर क्रॉपिंग जैसे सभी बृहद कार्यक्रमों की जानकारी ली। प्रशिक्षण पूर्ण रूप से एक दिवसीय था। प्रशिक्षण के अंत में हाल में ही लेआउट कर लोगों को सभी तरह की बारीकियों को समझाया गया। प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी महतो द्वारा प्रधान मास्टर ट्रेनर सौरभ कुमार एवं कृषि विज्ञान केंद्र पेटरवार के कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर अनिल कुमार का आभार व्यक्त किया।
524 total views, 1 views today