दिलीप कुमार/ कथारा। स्थानीय थाना क्षेत्र के कथारा गायत्री कॉलोनी समीप मुख्य सड़क में अज्ञात वाहन के चपेट में आ जाने से बाइक सवार राहुल पांडेय 17 वर्ष की मौत हो गयी। वहीं बाइक पे सवार सुमित पांडेय 13 वर्ष एवं सजल पांडेय 14 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज डीवीसी के बोकारो थर्मल में चल रहा है। मृतक युवक एवं दोनों घायल जारंडीह के मंशा नगर के रहने वाले है।
तीनो छात्र एक ही बाइक पर सवार होकर कथारा मार्केट सामान खरीदने गए थे तथा वापस जारंडीह स्थित अपने घर लौट रहे थे कि गायत्री कोलोनी समीप अज्ञात चार पहिया वाहन के चपेट में आ गए। सभी घायलो को तत्काल डीवीसी अस्पताल इलाज हेतु भर्ती करवाया गया जहाँ राहुल पांडेय की मौत इलाज के दौरान हो गई।
352 total views, 1 views today