उपायुक्त के निर्देश पर चास एसडीओ पहुंचे खेराबेड़ा एवं गोपालपुर

उपायुक्त के निर्देश पर यूपी के औरैया सड़क हादसे में बोकारो के 12 मृत मजदूरों के आश्रितों को दी गई सहायता

एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो उपायुक्त राजेश सिंह (Bokaro Deputy Commissioner Rajesh Singh) के निर्देश पर 25 जुलाई को चास के अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की टीम यूपी के औरैया में सड़क हादसे में बोकारो के 12 मृत मजदूरों के आश्रितों से मिले। मृतक मजदूरों के आश्रितों को जिला प्रशासन की ओर से अंबेडकर आवास योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, विधवा पेंशन योजना तथा आयुष्मान भारत योजना का लाभ दिया गया।

ज्ञात हो कि लॉकडाउन के आरंभ में बोकारो जिला के चास प्रखंड अंतर्गत गोपालपुर एवं खीराबेड़ा गांव के 12 मजदूरों की मौत सड़क दुर्घटना में यूपी के औरैया में हो गई थी। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आदेश पर जिला प्रशासन की ओर से सभी मजदूरों को सम्मानपूर्वक यूपी से बोकारो एंबुलेंस के माध्यम से लाया गया था। आश्रितों को उस वक्त जिला प्रशासन की ओर से लगातार खाने का राशन तथा अन्य योजनाओं से लाभान्वित किया गया था।

अनुमंडल पदाधिकारी शशि प्रकाश सिंह ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर 25 जुलाई को मजदूरों के सभी आश्रितों को अंबेडकर आवास योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रथम किस्त चास के प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय शांडिल के माध्यम से निर्गत कर दी गई। साथ हीं मृतक 12 मजदूरों के आश्रितों को आयुष्मान भारत योजना से भी जोड़ा गया। ताकि इनके सभी आश्रितों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जा सके।

मृतक मजदूरों के आश्रितों को वृद्धा पेंशन योजना से जोड़ा गया। इसके माध्यम से सभी आश्रितों को आगामी एक अगस्त से पेंशन राशि उनके खाते में उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही साथ आश्रितों को एक सिलाई मशीन प्रदान की जाएगी ताकि मजदूरों के आश्रित स्वरोजगार योजना से जुड़ सकें। प्रखंड विकास पदाधिकारी शांडिल ने बताया कि सभी 12 मजदूरों के आश्रितों को लगातार लॉकडाउन के दौरान सुखा राशन प्रदान किया गया है।

जिसमें 21 किलो सुखा राशन के रूप में चावल, दाल, सोयाबीन, तेल, नमक, आटा, मसाला आदि प्रदान किया गया। हर महीने के प्रथम सप्ताह में इन सभी आश्रितों के घर में जिला प्रशासन की ओर से सूखा राशन दे दिया जाता है। अनुमंडल पदाधिकारी चास सिंह मृतक के आश्रित एवं परिजन को मिल रही सरकारी योजनाओं का लाभ से अवगत हुए। तथा कौन कौन सी योजनाओं से आच्छादित किया जा सकता है उसपर भी विस्तृत चर्चा की।

अनुमंडल पदाधिकारी सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास, अम्बेडकर आवास तथा सिलाई मशीन इत्यादि की स्वीकृति हो गई है। जिसका पहला क़िस्त शिक्षा मंत्री झारखंड सरकार जगरनाथ महतो के द्वारा वितरित किया जाएगा। उनके बच्चो को बेहतर शिक्षा मिले इसपर भी मंत्री से विचार विमर्श कर क्रियान्वयन किया जाएगा। आश्रितों को जिन्हें पेंशन नही मिल पा रहा है उनका पहली अगस्त से चालू हो जाएगा। मृतक मजदूरों के आश्रितों से मिलने के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चास शशि प्रकाश सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चास संजय शांडिल के अलावा जिला एवं प्रखंड स्तर के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

 312 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *