प्रहरी संवाददाता/ गोमियां (बोकारो)। गोमिया (Gomia) प्रखंड के साड़म पूर्वी पंचायत के हद में नैनाटांड़ रहिवासी एक बृद्ध महिला सहोदरीया देवी को पिछले 7-8 महीने से पेंशन नही भी मयस्सर नहीं हुआ है। समाजिक सुरक्षा पेंशन नही मिलने के कारण उक्त गरीब बृद्ध महिला इन दिनों भूखमरी के कारण मरनासन्न एवं लाचारी की अवस्था मे खाट पर पड़ी है।
वृद्ध महिला पूरी तरह से चलने-फिरने में लाचार है। वह ठीक से बोल भी नही पा रही है। देख कर ऐसा लगता है जैसे उक्त वृद्धा कुछ ही दिनों की मेहमान रह गई है। बताया जाता है कि पेंशनधारी वृद्ध महिला का बेटा रोजी रोटी कमाने बाहर गया था। लॉकडाउन के कारण काम बंद हो जाने के बाद दो दिन पूर्व अपने घर वापस आया है।
हालांकि लॉक डाउन में सरकार के द्वारा 10 किलो चावल मिला था। वह भी खत्म हो चुका है। आजसू नेता सुनील कुमार यादव ने गोमियां प्रखंड की लचर व्यवस्था पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि विगत 7 माह से पेंशनधारी गरीब बृद्ध महिला का पेंशन रुका हुआ है। इस ओर ना तो प्रखंड प्रशासन की चिंता है और ना ही पंचायत प्रतिनिधियों की। गोमियां प्रखंड में अभी भी कई ऐसे बृद्ध जन पेंशनधारी शामिल हैं, जिनका कई महीनों से अब तक पेंशन रुका हुआ है और पेंशन नहीं मिलने के कारण वृद्धजन इन दिनों भूखमरी के कगार पर है।
309 total views, 1 views today