विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां (Gomia) प्रखंड कार्यालय में 5 साल के कार्यकाल में 15वें वित्त से पंचायत समिति सदस्यों का पहली बार फंड आवंटित किया गया है। उक्त फंड का उपयोग करने के लिए अभी तक कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है।
गोमियां प्रखंड कार्यालय में 19 सितंबर को गोमियां बीडीओ कपिल कुमार और प्रमुख गुलाब हांसदा की उपस्थिति में पंचायत समिति सदस्यों और मनोनीत सदस्य में चार मुखिया उपस्थित थे।
मौके पर प्रखंड प्रमुख गुलाब हांसदा ने बताया कि 5 साल के कार्यकाल में पहली बार पंचायत समिति सदस्यों को विकास कार्य करने के लिए साल के अंतिम समय में लाखो रुपए का फंड आया है। सरकार द्वारा विकास कार्यों में इसका उपयोग करने के लिए अभी तक किसी तरह का कोई गाइडलाइन जारी नहीं किया गया है। ऐसे में विकास का कार्य कैसे करेंगे?
बैठक में उपस्थित गोमियां बीडीओ द्वारा आश्वासन दिया गया, कि जल्द ही फंड को खर्च करने के लिए सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी किया जाएगा। मौके पर मुख्य रूप से शांति हांसदा, फूलचंद केवट, महारानी देवी, शोभा देवी, रहमतुल निशा आदि उपस्थित थे।
478 total views, 1 views today