जनता से जुड़े मुद्दों पर समझौता नहीं- जानकी प्रसाद

जनहित की योजनाओं में सहयोग करें सभी

एस. पी.सक्सेना/ रांची (झारखंड)। हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा बजट सत्र के दौरान बरकट्ठा के विधायक प्रो जानकी प्रसाद यादव ने राज्य सहित अपने विधानसभा क्षेत्र के कई ज्वलंत मुद्दों को सदन में जोरदार तरीके से उठाया। विधायक द्वारा उठाए गए तारांकित प्रश्नों को लेकर चर्चा जोरों पर चल रही है। इतना ही नहीं उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री कि योजनाओं को पूरा करने में झारखंड के नेता, अभिनेता व आम जनता से अपील की है कि राज्य के विकास में सहयोग दें।

झारखंड विधानसभा बजट सत्र में विधायक प्रो जानकी प्रसाद यादव ने श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री से सवाल किया है कि हजारीबाग जिला के बरकट्टा प्रखंड की बेलकप्पी पंचायत के बडसिंगा ग्राम में एक भी तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र नहीं है। उन्होंने कहा कि बडसिंगा ग्राम में तकनीकी प्रशिक्षण के लिए एक आईटीआई केंद्र का होना निहायत जरूरी है। उन्होंने कहा की में पिछले 4 वर्षों से लगातार इसकी मांग करता आ रहा हूं। इसके लिए विभाग को जमीन का हस्तांतरण भी कर दिया गया है।

प्रोफेसर विधायक जानकी यादव ने बताया कि यह क्षेत्र कृषि पर आधारित है। यहां के बेरोजगार युवक-युवतियां देश के विभिन्न महानगरों में रोजगार की तलाश में जाते है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं राज्य के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा कौशल विकास योजना के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ताकि स्वरोजगार को बढ़ावा मिले। इस पर मधुपुर विधान सभा के विधायक एवं मंत्री श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग राज पालिवार ने कहा कि मा. विधायक लगातार 4 वर्षों से यह आवाज उठाते आ रहे हैं। अतः उन्हें यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि इसी वर्ष उक्त क्षेत्र में आईटीआई प्रशिक्षण केंद्र का निर्माण कराया जाएगा।

इसके बाद विधायक जानकी प्रसाद यादव ने प्रश्न उठाते हुए कहा कि जिला हजारीबाग, प्रखंड चलकुगा, पंचायत सलाईडी, ग्राम चटकरी में स्वास्थ्य उपकेंद्र का निर्माण तो कराया गया, लेकिन अभी तक यहां डॉक्टर और नर्सों की नहीं हुई है। जिसके कारण उक्त क्षेत्र के लोगों को इलाज के लिए लंबी दूरी तय कर कठिनाई के साथ इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ता है। ऐसे में कई बार इलाज के अभाव में मरीज दम तोड़ देते हैं।

इसके जवाब में मंत्री स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग मा. रामचंद्र चंद्रवंशी ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले दो महीने में उक्त स्वास्थ्य उपकेंद्र में एएनएम की नियुक्ति करा दी जायेगी। ताकि सुचारू रूप से स्वास्थ्य उपकेंद्र का संचालन हो सके। उन्होंने कोडरमा जिला के निम्नलिखित पथों के निमार्ण का प्रस्ताव भी विधानसभा में रखा है।




 883 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *