एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। कोरोना वायरस (Coronavirus) जैसी महामारी से निजात पाने के लिए देश व्यापी लाॅकडाउन के 12वें दिन कथारा स्थित एन एम ट्रेडर्स (N M Traders) के संचालक नसीम अख्तर द्वारा कथारा (Kathara) पंचायत के असनापानी (Asnapani) में गरीबों व जरुरतमंदो के बीच 25 कीट का वितरण किया गया। प्रत्येक कीट में 5 किलो चावल दाल व आलू आदि शामिल है। पूरा देश में कोरोनावायरस जैसी गंभीर बीमारी के कारण लाॅकडाउन है।
इस विकट परिस्थिति में तमाम पंचायतों के मुखिया से लेकर क्षेत्र के सम्पन्न लोगों उद्योगपतियों, व्यवसायियों आदि के द्वारा लगातार गरीबों, मजलूमो व जरुरतमंदो के बीच अनाज व विभिन्न खाद्य सामग्री वितरण करने का सिलसिला चला रखा है मगर गोमिया प्रखंड के कथारा पंचायत के मुखिया आशा देवी की गतिविधि इस विपदा की घड़ी में देखने को नही मिल रहा है। यह चिंता का विषय है। 5 अप्रैल को असनापानी में अनाज वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से बोकारो थर्मल थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुरेश टोप्पो, आलम रजा, नसीम अख्तर, मो. समीम, चांद अहमद, विकास सिंह, जहांगीर हसन, शमशुल हक आदि दर्जनो रहिवासी उपस्थित थे।
674 total views, 1 views today