संवाददाता/ तेनुघाट। बेरमो अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के रूप में आई पी एस 2016 बैच के अंजनी अंजन (Anjani Anjan) ने बुधवार को कार्यभार संभाला। उन्हेंने डीएसपी मुख्यालय बोकारो (DSP Headquarters Bokaro) सतीश चंद्र झा (Satish Chandra Jha) से पदभार लिया। श्री अंजन ने बताया कि बेरमो अनुमंडल में नक्सलियों पर नकेल कसने तथा कोयला चोरी को जीरो टॉलरेंस पर कार्य करने के प्राथमिकता रहेगी। जनता के सेवक के रूप में कार्य करूंगा इसलिए कोई भी ब्यक्ति मुझ से कभी अपने कार्य के लिए मिल सकता है।
2016 बैच के आईपीएस अधिकारी ने सबसे पहले रांची जिला में प्रशिक्षण प्राप्त कर नामकुम थाना में थाना प्रभारी का कार्य किया है। इसके अतिरिक्त कोर्ट एवं विभिन्न स्थानों पर प्रशिक्षण प्राप्त किया है। इस अवसर पर सतीश चंद्र झा डीएसपी मुख्यालय बोकारो, इंस्पेक्टर गोमिया राधेश्याम दास, उमेश कुमार ठाकुर, के के साहू, अनिल उरांव, विपिन कुमार, यमुना चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।
2,805 total views, 2 views today