एस.पी.सक्सेना/ बोकारो। बोकारो (Bokaro) जिला के हद में संडे बाजार (Sunday Bazar) निवासी महिला पत्रकार अल्का मिश्रा को पड़ोस के बिगरैल युवक ने जान से मारने की धमकी दी है। महिला पत्रकार ने मामले की लिखित सूचना गाँधीनगर ओपी पुलिस को देकर आरोपी रामस्वरूप सिंह के पुत्र पंकज सिंह उर्फ रंजीत सिंह व् अन्य के खिलाफ थाना में मामला दर्ज करा दिया है। समाचार प्रेषण तक आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
पत्रकार अल्का मिश्रा ने पुलिस को दिये बयान में कहा है कि 13 मई की रात्रि लगभग 10 बजे पड़ोसी रामस्वरूप सिंह (लगभग 80 वर्ष) द्वारा कहा गया कि उनका पुत्र पंकज उनकी पिटाई करने की मंशा से उनके घर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने पत्रकार मिश्रा से थाना फोन कर मदद की गुहार लगाई। मिश्रा द्वारा पुलिस को फोन करने के दौरान हीं आरोपी उसके घर आकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये घर में घुसने का प्रयास करने लगा।
इस बीच पुलिस को आता देख वह वहाँ से भाग गया तथा उसकी माँ उसके बचाव में आ गयी। पुलिस गस्ती दल के आश्वासन के बाद मिश्रा रात्री बारह बजे घर में सोने चली गई। पत्रकार मिश्रा के अनुसार 14 मई की अहले सुबह लगभग दो बजे आरोपी पंकज व् अन्य घातक हथियार से लैस उसके घर के दरवाजा का ताला तोड़ने का प्रयास करते हुये उसे जान से मारने की धमकी देने लगा। घटना की सूचना के बाद क्षेत्र के पत्रकारों में रोष व्याप्त है।
617 total views, 1 views today