विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गोमियां (Gomia) प्रखंड के हद में गोमियां-ललपनियाँ मार्ग पर स्थित तुलबुल के रहिवासी युवा कलाकार निरज युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बन गये हैं। एक ओर जहां वैश्विक महामारी कोरोना के कारण देश में ज्यादातर लोग अपने घरों में ही वक्त बिता रहे हैं।
ऐसे समय में क्षेत्र के कलाकारों के लिए उपयोगी बनाने को लेकर हेल्पिंग हैंड राइजिंग स्टार (गोल्ड क्लब ऑफ विज्ञान प्रसार) व मैट्रिक (स्टेप ऑफ ह्युमैनीटी) रांची के बैनर तले निशुल्क पांच दिवसीय ऑनलाइन नाट्य कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें झारखंड समेत भारत के अनेक राज्यों के भी प्रतिभागियों ने शिरकत किया। जिससे उन्हें अपने प्रतिभा को निखारने का मौका मिला।
पांच दिवसीय नाट्य कार्यक्रम 20 जुलाई से शुरू होकर 24 जुलाई तक चला। इस कार्यक्रम को ऑनलाइन और निशुल्क कराया गया। अभिनय के क्षेत्र में काम कर रहे गोमिया प्रखंड के तुलबुल रहिवासी संस्था के समन्वयकर्ता (को-ऑर्डिनेटर) नीरज कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिए उभरते हुए कलाकारों को काफी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम के बाद प्रतिभागियों को संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके निदेशक अभी राजकुमार ने प्रतिभागियों को आगे नाटक में काम प्रदान करने का आश्वासन दिया है। कार्यक्रम में अनुभवी व रंगमंच में काफी समय से काम कर रहे अभी राजकुमार, पुलकित राज और दीपक चौधरी ने शिरकत किया।
638 total views, 1 views today