तेनुघाट (बोकारो)। सीबीएसई बोर्ड की रिजल्ट घोषित होने के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय तेनुघाट के शत प्रतिशत विद्यार्थियों ने प्रथम स्थान पर सफलता प्राप्त किया है। कुल 48 विद्यार्थियों ने परीक्षा में बैठे थे और सभी ने सफलता प्राप्त किया। जिसमें रिमिल सोय मुर्मू ने 914 प्रतिशत, रोहित कुमार पासवान ने 91 प्रतिशत, देवाशीष रजवार 90 प्रति, बलवंत राज 88.20 प्रति, गजेन्द्र कुमार रविदास 87.60 प्रति, सीमा कुमारी 85.80 प्रति अंक पाकर अपने विद्यालय के टॉप विद्यार्थी रहे।
449 total views, 1 views today