तेनुघाट। झारखंड, बिहार, बंगाल तथा उड़ीसा जैसे शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़े राज्यों में डीएवी नामक संस्था को सर्वोच्चता के शिखर पर बैठाने वाले नारायणदास ग्रोवर जी की आज पुण्यतिथी पर डीएवी पब्लिक स्कूल तेनुघाट में 2 मिनट का मौन रखा गया। साथ ही साथ उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धाजंली अर्पित की गई।
मौके पर विद्यालय की प्रचार्या श्रीमती अर्चना मिश्रा ने ग्रोवर साहब की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ग्रोवर साहब एक ऐसे कर्मठ व्यक्ति थे जो सिर्फ और सिर्फ अपने काम को तवज्ज़ो देते थे, काम के प्रति उनकी इमानदारी देखकर उनके साथ काम करने वालों के मन में भी एक नई ऊर्जा भर आती थी। ग्रोवर साहब पटना क्षेत्र के निदेशक के साथ साथ डीएवी कॉलेज मेनेजिंग कमिटी के उपाध्यक्ष भी रहे। मौके पर सैकड़ों छात्र व शिक्षक मौजूद थे।
1,079 total views, 1 views today