प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट। गोमिया के होसिर पश्चिमी पंचायत में बन रहे नव निर्माणाधीन जलमीनार का शनिवार को स्थानीय मुखिया रामवृक्ष रविदास ने निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में लगे मजदूरों एवं कारीगरों को गुणवत्ता युक्त कार्य करने का आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि गुणवत्तापूर्ण कार्य करें, वरना कार्यवाही की अनुशंसा करेंगे। मुखिया रविदास ने बताया कि होसिर पश्चिमी पंचायत में पेयजल की गंभीर समस्या है।
लोगों को पेयजल के लिए लगभग दो किलोमीटर दूर बोकारो नदी एवं तेनुघाट डैम जाना पड़ता है। आगे बताया कि गर्मियों में इन नदियों में पानी सूख जाता है। पंचायत में बहुत से चापानल की स्थिति खराब है, कुछ ठीक भी है तो उसका पानी पीने योग्य नहीं है। पंचायत में बन रहे इस जलमीनार से लोगों को पेयजल की गंभीर समस्या से निजात मिल जाएगी। उन्होंने जलमीनार बनाने के लिए जमीन दानदाता मनोज सिंह का भी धन्यवाद दिया, जिन्होंने इस नेक कार्य मे सहयोग किया।
393 total views, 1 views today