प्रहरी संवाददाता/ तेनुघाट (बोकारो)। ऑल इंडिया थियेटर काउंसिल (All India Theater Council) द्वारा आयोजित “एक मुलाकात” कार्यक्रम में राष्ट्रीय काव्य सरिता के उपविजेता तेनुघाट (बोकारो) के मुकेश सिन्हा 29 जुलाई को एफबी पर दोपहर 3.30 बजे लाईव होंगे। साथ ही देश के अन्य सुविख्यात कवि एवं कला जगत के कुछ अनुभवी चेहरे भी इस कार्यक्रम मे शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते हुए कवि मुकेश ने बताया कि कार्यक्रम के प्रस्तुतिकरण-सह-संचालन का संपूर्ण प्रभार DRAMATURGY आर्ट & कल्चरल सोसायटी दिल्ली को दिया गया है। जो विजेता युवा कवियों को दर्शकों से रूबरू करवाएंगे। साथ ही कला एवं थियेटर जगत के कई अनुभवी चेहरों को भी इस कार्यक्रम मे सम्मिलित किया गया है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड राज्य के बोकारो जिला के हद में तेनुघाट रहिवासी मुकेश सिन्हा के अलावा हिसार हरियाणा की प्रसिद्ध कवियित्री सीमा वर्मा, बनारस की कवियत्री हिंदी सुता पिंकी उपाध्याय, दिल्ली से प्रसिद्ध कवि अनिल मीत, डालटनगंज झारखंड के मनीष मिश्र, औरंगाबाद बिहार के शायर आफताब राणा, हिमाचल प्रदेश के रजित सिंह कंवर के अलावा काव्य सरिता कार्यक्रम के संचालक थियेटर एवं फिल्म आर्टिस्ट रविकांत मिश्रा भी शामिल होंगे।
कार्यक्रम के संचालक सुनील चौहान दिल्ली से होंगे। मूल रूप से ग्राम बारा भिठिया, गया, बिहार के रहने वाले मुकेश कुमार सिन्हा बचपन से ही तेनुघाट मे पले बढे एवं संघर्ष के दौर से गुजरे हैं। हाल ही में राष्ट्रीय काव्य सरिता कार्यक्रम के उपविजेता भी घोषित किये गये थे। कवि मुकेश इस कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं।
622 total views, 2 views today