विजय कुमार साव/ गोमियां (बोकारो)। गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी व् गोमियां विधायक डॉ.लंबोदर महतो ने 5 जून को संयुक्त रूप से गोमिया प्रखंड क्षेत्र के तिलैया व कुंदा पंचायत का दौरा कर करोडो रूपए की लागत से बनने वाले सड़क योजनाओ का शिलान्यास किया। इस दौरे में मुख्य अतिथि सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी एवं विशिष्ट अतिथि गोमिया के विधायक डॉ.लंबोदर महतो संयुक्त रूप से पंचायत में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तहत करोड़ों की लागत से लइयो से दनियां तक 2.48 किमी, चतरोचट्टी से गणेश गढ़ा तक 1.10 किमी, खंखड़ा से चोरपनियां तक 4.50 किमी पथ निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर किया।
वही उन्होंने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत करोड़ो की लागत से तिलैया से टुटी झरना तक 7.98 किमी एवं तिलैया से खंखड़ा भाया डाका साड़म तक 3.52 किमी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास समारोह को संबोधित करते हुए सांसद चौधरी ने कहा कि गिरिडीह संसदीय क्षेत्र के सभी ग्रामीण संपर्क पथ को मुख्य पथ से जोड़ा जा रहा है। कई ग्रामीण सड़को को मुख्य पथ से जोड़ने के लिए पुल पुलिया का भी निर्माण होगा। इसी के तहत गोमिया प्रखंड क्षेत्र के तिलैया पंचायत में करोड़ो की लागत से बनने वाली पथ का शिलान्यास किया गया है। वही विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने कहा की ग्रामीणों की वर्षो पुरानी सड़क की मांग आज पूरा हो गया।
इन सड़को के बनने से तिलैया पंचायत सहित आस पास के रहने वाले पंचायत के रहिवसियों को आवागमन में सुविधा होगी। बाद में सांसद चौधरी व विधायक महतो ने कुंदा पहुंच कर विरसा हरित ग्राम योजना के तहत ग्राम पंचायत कुंदा में मिनाल देवी व धीरज कुमार दास के जमीन पर आम बागवानी का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सांसद व विधायक को बुके देकर व माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर पंचायत के मुखिया बालेश्वर महतो, आजसू केंद्रीय सचिव संतोष महतो, सांसद प्रतिनिधि धनेश्वर महतो, प्रखंड अध्यक्ष महेश महतो, उपाध्यक्ष पंकज कुमार चौधरी, कुणाल रजवार, पंचदेव महतो, इंद्रनाथ महतो, कामदेव महतो, बासुदेव महतो, चंदन उरांव सहित गणमान्य उपस्थित थे।
382 total views, 1 views today